कल सदन में सपा विधायिका पूजा पाल ने कहा था कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मुझे न्याय मिला है, मेरे सुहाग का बदला योगी आदित्यनाथ ने लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की पूजा पाल के पति राजू पाल को सन 2004 में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था
बाद में फिर 15 अप्रैल 2023 को योगी आदित्यनाथ की सरकार में अतीक अहमद और उसका भाई इलाहाबाद में मारे गए
एक सपा विधायिका को न्याय मिलने में 20 साल लग गए… जबकि 2012 से 17 तक अखिलेश यादव जी की ही सरकार रही है।