Tuesday, August 19, 2025
spot_img
HomeDelhiनोएडा मीडिया क्लब में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी...

नोएडा मीडिया क्लब में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आगाज़

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

नोएडा। विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) के अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 19 से 21 अगस्त तक सेक्टर-29 स्थित मीडिया क्लब में चलेगी। मंगलवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने गैलरी में प्रदर्शित तस्वीरों का अवलोकन किया और फोटो पत्रकारों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक तस्वीर हजारों भावों को बयां करती है और इसके पीछे फोटोग्राफर की गहरी सोच और कड़ी मेहनत होती है। मीडिया क्लब की इस पहल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की जरूरत है, जिसमें पुलिस प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। इस मौके पर मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं महासचिव जेपी सिंह, उपाध्यक्ष अमित चौधरी, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स और कार्यकारिणी सदस्य आंचल यादव ने अन्य अतिथियों का स्वागत और अभिनदंन किया।

कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह, एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ल, एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह, नोएडा एंट्रेप्रेन्योर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वी.के. सेठ, नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, बनदीप सिंह (ग्रुप फोटो एडिटर) इंडिया टुडे ग्रुप, कमल किशोर, विजय वर्मा, कमल सिंह, अमित मेहरा, ध्रुव कुमार, विवेक निगम, के आसिफ, एनके दास, योगेश कुमार, लाल सिंह, हिमांशु सिंह, नीरज कुमार मौजूद रहे। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त दैनिक अजीत समाचार पत्र के फोटोग्राफर श्याम सुंदर के फोटो की खूब सराहना हुई।

फोटोग्राफर: श्याम सुंदर

फोटोग्राफर श्याम सुंदर ने महानगरों में राजस्थान से आई एक महिला की सुंदर तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया था। इस छायाचित्र में महिला हर जरुरत का सामान जिसमें खाने-पीने से लेकर सोने के लिए खाट तक साथ लेकर सड़क पर चल रही थी। जब यह फोटो नोएडा मीडिया क्लब में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में लगी तो पहुंचे अतिथियों ने खूब सराहना करते हुए कहा कि यह फोटो कोई छायाचित्र नहीं बल्कि एक जींवत फोटो है जो सामाज के लिए बड़ा संदेश देता है। पद्मश्री विजेता, फोटोग्राफर पाब्लो बार्थोलोम्यू ने बताया कि फोटोग्राफी सिर्फ कैमरे से ली गई तस्वीर नहीं होती, बल्कि यह समय, समाज और मानवीय भावनाओं का जीवंत दस्तावेज है। एक फोटोग्राफर अपनी नजर से उस पल को अमर कर देता है, जिसे शब्दों में बयां करना कठिन होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां न सिर्फ फोटो पत्रकारों के हौसले को बढ़ाती हैं बल्कि समाज को भी यह समझने का अवसर देती हैं कि तस्वीरें केवल कला नहीं, बल्कि इतिहास का आईना भी होती हैं। पाब्लो बार्थलोमेव ने मीडिया क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसे और बड़े स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है, ताकि देश-दुनिया नोएडा के फोटो पत्रकारों की प्रतिभा से परिचित हो सके। क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष भी प्रदर्शनी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक फोटो जर्नलिस्टों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहने वाली इस प्रदर्शनी में खेल, अध्यात्म, संस्कृति, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी तस्वीरें आकर्षण का केंद्र बनी हैं।

oplus_0

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments