नई दिल्ली, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सीताराम बाजार, कुचापाटी राम में ब्रह्मा कुमारी सुनीता बहन के नेतृत्व में एक भव्य धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित इस समारोह में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पूरे क्षेत्र में उत्सव और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीताराम बाजार की काउंसलर किरण कुमार, पूर्व काउंसलर राकेश कुमार,पत्रकार शहजाद अहमद और थाना हौजकाजी के एसएचओ मनोज कुमार शामिल हुए। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। राधा-कृष्ण की झांकियां, भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा और बच्चों की प्रतिभा को सभी ने सराहा।
इस अवसर पर पत्रकार शहजाद अहमद का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में शहजाद अहमद ने उपस्थित श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और श्रीकृष्ण एवं सुदामा की सच्ची मित्रता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में मित्रता, निष्ठा और सच्चाई का विशेष महत्व है। उन्होंने समाज को इस मित्रता से प्रेरणा लेने और मानवीय संबंधों को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।
आयोजन को सफल बनाने में सुनीता बहन और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आभार जताया और कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
समारोह का समापन भगवान श्रीकृष्ण की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा सीताराम बाजार भक्ति भाव और उल्लास से सराबोर रहा।