Monday, August 18, 2025
spot_img
HomeHealthआर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने की ऑप्टिक की शुरुआत, गुरुग्राम में मिलेगी वर्ल्ड क्लास...

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने की ऑप्टिक की शुरुआत, गुरुग्राम में मिलेगी वर्ल्ड क्लास आई केयर की सुविधा

ऑप्टिक से आंखों की समस्याओं का तेज और सटीक समाधान होगा संभव

गुरुग्राम, आंखों की समस्याएं आए दिन बढ़ रही हैं। स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण बहुत कम उम्र से ही आंखों में परेशानी होने लगी है। साथ ही लाइफस्टाइल में कमी और डाइट में पर्याप्त न्यूट्रिशन नहीं होने से भी इस तरह की परेशानियां बढ़ी हैं। ऐसे में सही एवं सटीक इलाज की जरूरत बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एडवांस्ड हेल्थकेयर प्रोवाइडर आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने सेक्टर 51, गुरुग्राम स्थित अपने कैंपस में ऑक्युलर प्रोफाइलिंग एंड टेक्नोलॉजी बेस्ड इन्वेस्टिगेशन क्लीनिक (ऑप्टिक) का अनावरण किया है। इससे आंख की बीमारियों को सही तरह से समझने और सटीक इलाज देने में मदद मिलेगी।

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर देवलीना चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य लोगों को सर्वश्रेष्ठ संभव मेडिकल केयर देना है और ऑप्टिक इस दिशा में बड़ा कदम है। हम दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ तकनीकों को एक जगह ला रहे हैं, जिससे जांच तेज होगी औैर सटीक इलाज संभव होगा।’

ऑप्टिक में ओसीटी, ओसीटीए, आईडीआरए ड्राई आई वर्कस्टेशन, पेंटाकैम, आरगोस बायोमेट्री, डिजिटल स्लिट लैंप सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनकी मदद से जल्द से जल्द बीमारी का पता लगाना, सर्जरी प्लान करना और मरीज की स्थिति के अनुरूप (पर्सनलाइज्ड) इलाज दे पाना संभव होगा।

डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, कॉर्नियल डिसीज, मोतियाबिंद और रेटिना से संबंधित अन्य बीमारियों के कारण आंखों को स्थायी नुकसान से बचाने के लिए जल्दी जांच बहुत जरूरी होती है। ऐसे मामलों में एक्यूरेट मेजरमेंट और हाई क्वालिटी इमेज की मदद से ट्रीटमेंट प्लानिंग आसान और सटीक हो सकगी। ऑप्टिक के खुलने से मरीजों को वर्ल्ड क्लास आई केयर के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के हेड ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी डॉ. विशाल अरोड़ा ने कहा, ‘ऑप्टिक के रूप में हमने एक ऐसा क्लीनिक खोला है, जो आंखों की बीमारियों के सटीक इलाज का अर्थ बदल देगा। यहां के टूल्स की मदद से मरीजों का समय बचेगा और बेहतर नतीजे मिल सकेंगे। इनसे बीमारी का जल्द पता लगेगा और हर मरीज की स्थिति के हिसाब से ट्रीटमेंट प्लान करना संभव होगा।’

ऑप्टिक की लॉन्चिंग यहां के लोगों को एडवांस्ड एवं पेशेंट-सेंटर्ड हेल्थकेयर प्रदान करने और आई केयर के नए मानक स्थापित करने के आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments