नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी सेवा कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने एएनके होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और प्राइड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में कंट्रोलिंग स्टेक हासिल करने के लिए निर्णायक समझौते किए हैं। साथ ही, ब्रिज हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी एक वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन कंपनियों के प्रवर्तक प्रतिष्ठित क्लार्क्स होटल्स परिवार से जुड़े हैं, जो दशकों से आतिथ्य क्षेत्र में सक्रिय हैं।
इस कदम के बाद आईएचसीएल का पोर्टफोलियो 550 से अधिक होटलों और करीब 55,000 कमरों तक पहुंच गया है। कंपनी ने मिड-स्केल सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को दोगुना करते हुए 240 से अधिक होटलों तक विस्तार किया है, जबकि ब्रिज होटलों के साथ अनुभवात्मक बुटीक लक्ज़री सेगमेंट में भी कदम रखा है।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पुनीत छटवाल ने कहा कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में लगातार मांग बढ़ी है और मिड-मार्केट सेगमेंट में अभी भी बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने इस साझेदारी को कंपनी के ‘एक्सेलरेट 2030’ रोडमैप का अहम हिस्सा बताया।
एएनके होटल्स और प्राइड हॉस्पिटैलिटी के पास वर्तमान में 110 स्थानों पर फैले 135 होटल हैं, जिन्हें आने वाले महीनों में आईएचसीएल के जिंजर ब्रांड में शामिल किया जाएगा। वहीं, ब्रिज हॉस्पिटैलिटी के पास भारत के अनूठे स्थानों में 19 बुटीक लक्ज़री होटल हैं।
आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीएफओ अंकुर दलवानी ने बताया कि इस निवेश के लिए धनराशि आंतरिक स्रोतों से जुटाई जाएगी, जिसका उपयोग मौजूदा परिसंपत्तियों के विकास और भविष्य के विस्तार में किया जाएगा।
साझेदारी को सभी पक्षों ने भारतीय आतिथ्य की विरासत को नई ऊंचाई देने वाला कदम बताया, जो देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा।