जयपुर,– राजस्थान की बेटी मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर भारत को गौरवान्वित किया है। जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित भव्य फिनाले में मणिका (#21) ने देशभर से आई 48 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। अब वह 21 नवंबर को थाईलैंड के नोंथाबुरी में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
फिनाले में तान्या शर्मा (#43) प्रथम रनर-अप और महक ढींगरा (#22) द्वितीय रनर-अप रहीं। वहीं, अमिशी कैशिक (#3) और सारंगथम निरुपमा (#37) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।
निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, प्रसिद्ध स्टाइलिस्ट ऐश्ले रोबेलो और लेखक-निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे।
निखिल आनंद ने विजेता की घोषणा करते हुए कहा कि मणिका निश्चित रूप से विश्व मंच पर भारत का परचम लहराएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज भारत ही जीतेगा।
शानदार डांस परफॉर्मेंस से शुरुआत हुए इस शो में प्रतियोगियों ने परिचय, स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड में अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। टॉप 11 के प्रश्नोत्तर राउंड ने निर्णायकों को प्रभावित किया और आखिरकार मणिका को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया।
अब भारत की नजरें थाईलैंड के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल पर होंगी, जहां मणिका विश्वकर्मा देश का प्रतिनिधित्व करेंगी और भारत को गौरवान्वित करने का अवसर पाएंगी।
–